Join WhatsApp Group!

यह 4 Penny Stock बने रॉकेट, एक हफ़्ते 78% तक चढ़ा स्टॉक, जनलों नाम?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका शेयर बाज़ार से जुड़े महत्वपूर्ण ख़बर में, दोस्तो वैसे तो बीते दिनों शेयर बाज़ार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। साथ ही कारोबारी हफ़्ते के आख़िरी दिन कि बाज़ार में गिरावट का दौर देखने को मिला और इसी के साथ निफ़्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। लेकिन दोस्त तो आपको बता दें इस बाज़ार में गिरावट के बावजूद वे कुछ पहले स्टॉक ऐसे हैं जिनमें शुक्रवार को अपर सर्किट का दौर देखने को मिला और इसी तेज़ी के साथ स्टॉक्स ने निवेशकों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया। तो जानते हैं इन स्टॉक्स का नाम।

1- Purple Entertainment Share Price

इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार को करीब 20% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इसकी कीमत 7.17 रुपए पर बंद हुई। इस स्टॉक में बीते एक हफ़्ते में 78.80% की बढ़त आई है। बीते एक महीने में 59.69%,छह महीने में स्टॉक 93.78% और बीते एक साल में स्टॉक ने 59.33% में रिटर्न दिया है। वही स्टॉक ने अपने निवेशकों बीते पाँच सालों के अंतराल में 60.28% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

52 Week High₹7.17
52 Week Low₹2.92
6.20Cr6.20Cr

2- Symbiox Investment & Trading Share Price

इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 16.18% की तेजी के साथ 3.59 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बीते एक हफ़्ते में 23.79% की बढ़त आई है। बीते एक महीने में 29.60%,छह महीने में स्टॉक 16.94% और बीते एक साल में स्टॉक ने 10.80% में रिटर्न दिया है। वही स्टॉक ने अपने निवेशकों बीते पाँच सालों के अंतराल में 251.96% का शानदार रिटर्न प्रदान किया है।

52 Week High₹6.02
52 Week Low₹2.15
6.20Cr11.23Cr

3- Smiths & Founders (India) Share Price

इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 10.59% की तेजी के साथ 5.64 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बीते एक हफ़्ते में 13.25% की बढ़त आई है। बीते एक महीने में 5.82% कि तेज़ी आयी है। वही छह महीने में स्टॉक 8.59% तक टूट गया है। बीते एक साल में स्टॉक ने 16.44% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वही स्टॉक ने अपने निवेशकों बीते पाँच सालों के अंतराल में 767.69% का शानदार रिटर्न प्रदान किया है।

52 Week High₹10.03
52 Week Low₹4.70
6.20Cr58.30Cr

4- RGF Capital Markets Share Price

इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 9.62% की तेजी के साथ 0.57 रुपए पर बंद हुआ। इस स्टॉक में बीते एक हफ़्ते में 1.79% की बढ़त आई है। बीते एक महीने में 5.56% कि तेज़ी आयी है। वही छह महीने में स्टॉक 21.92% तक टूट गया है। बीते एक साल में स्टॉक ने 9.52% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वही स्टॉक ने अपने निवेशकों बीते पाँच सालों के अंतराल में 50.86% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

52 Week High₹1.09
52 Week Low₹0.45
6.20Cr8.57Cr

तो दोस्तों आपको बता दे इन स्टॉक्स में तेज़ी तो ज़रूर देखने को मिली है लेकिन किसी भी पैनी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक बार स्टॉक की जाँच करना अति आवश्यक होता है क्योंकि पैनी स्टॉक्स निवेशकों को एक्टर तो करते हैं लेकिन उसमें निवेश करना काफ़ी ज़्यादा जोखिम भरा होता है। इसलिए हम आपको यह किसी भी निवेश की सलाह प्रदान नहीं करते हैं किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से ज़रूर सलाह लें।

Read Also :

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसमें किसी तरह की निवेश सलाह नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स की सलाह के बिना निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।

Leave a Comment