नमस्कार दोस्तों स्वागत है अपका शेयर बाज़ार से जुड़े एक और महत्वपूर्ण खबर में, जी बिल्कुल आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिए एक एसी कंपनी के बारे में बताने वाले है, जिसने हालही में अपने निवेशकों के लिए स्टॉक स्प्लिट का एलान किया है। बता दे कंपनी अपने एक शेयर को 10 शेयरो में बाटने जा रही है। जानते है पूरी जानकारी को विस्तार से।
KSE Ltd Share News
जी बिल्कुल यदि आप KSE Ltd के निवेशक हो तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दे फ़ूड कंज़्यूमर सेक्टर में काम कर रही इस कंपनी ने अपने निवेशकों को स्टॉप स्प्लिट का तोहफ़ा दिया है। कंपनी अपने हर एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है। इस फैसले से कंपनी के शेयर और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे क्योंकि अब हर शेयर की कीमत पहले से कम हो जाएगी।
नई रिकॉर्ड डेट का ऐलान
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी है कि 28 अक्टूबर को इस स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड डेट रखा गया है। यानी अगर आपके पास 28 अक्टूबर तक KSE Ltd के शेयर हैं, तो आपको यह फायदा जरूर मिलेगा। इस दिन के बाद आपके पास कुल शेयरों की गिनती दस गुना हो जाएगी, लेकिन कुल निवेश वैल्यू वही रहेगी। साथ ही कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू में बदलाव हुआ है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद KSE Ltd के हर शेयर की फेस वैल्यू दस रुपये से घटकर सिर्फ एक रुपये हो जाएगी।
Read Also : Semiconductor के यह 2 स्टॉक्स जो कर रहे मालामाल मोदी सरकार ने दी Good News ?
लगातार मिल रहा डिविडेंड
KSE Ltd अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती आ रही है। हाल ही में सितंबर के महीने में कंपनी ने प्रति शेयर 50 रुपए का डिविडेंड बांटा था। इससे पहले फरवरी में भी कंपनी ने प्रति शेयर 30 रुपए डिविडेंड दिया था। साल 2024 में कंपनी ने बार-बार योग्य निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
शेयर की कीमतों में जबरदस्त तेजी
शुक्रवार कंपनी के शेयर करीब 2,684 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर की कीमत में लगभग 45% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों में महज़ 12% की तेज़ी आयी है।
Read Also :
- Vodafone Idea शेयर ने उड़ाई बाजार में धूल! फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए क्या बोले एक्सपर्ट
- Suzlon में चलेगी लंबी गिरावट या कुछ और जाने क्या करें Hold या नहीं ?
- यह 2 स्टॉक्स जिनमें LIC ने बढ़ाई हिस्सेदारी, FMCG सेक्टर की है, जल्दी जाने नाम
- यह 2 स्टॉक दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न विदेशी निवेशक भी है फ़िदा जानें नाम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल शेयर मार्केट की शैक्षणिक समझ के लिए है। यह किसी निवेश सलाह के रूप में नहीं दी गई है। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।
