नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका शेयर बाज़ार से जुड़ी एक और खबर में, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव हमेशा बना रहता है लेकिन अभी के सभी शेयर मार्केट में ओवर ऑल तेज़ी काआज हम आपको इस ख़बर के ज़रिए माहौल है और इंडेक्स लगातार हायर हाई, हायर लो लगा रहे हैं। लेकिन इसी के साथ बाज़ार में पेनी स्टॉक्स भी ख़ूब चर्चा में बने हुए हैं। आज हम आपको इस ख़बर के ज़रिए आईटी और डेटा सेंटर के बिज़नेस वाली कंपनी के बारे में बताने वाले हैं। जिस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है। जानते है अखर क्या है पेनी स्टॉक का नाम, कितना दिया है रिटर्न और कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में।
क्या है कंपनी का नाम
आईटी और डेटा सेंटर के बिज़नेस वाली कंपनी Titan Intech Ltd के पेनी शेयर सोमवार को चर्चा में रहे. स्टॉक में 5% की तेज़ी के साथ अपर सर्किट लगा और वह 3.96 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. टाइटन इंटेक एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसमें पिछले पाँच साल में ही 1,984% तक के रिटर्न मिले हैं। कंपनी ने पूरी तरह उतार दिया कर्ज़ जी टाइटन इंटेक अब एक कर्ज़मुक्त कंपनी बन चुकी है। तीन साल में कंपनी ने अपना सारा कर्ज चुका दिया है, जिससे उसका फाइनेंशियल स्टेटस मजबूत हुआ है। कर्ज़मुक्त होने के बाद निवेशकों का कंपनी पर भरोसा भी बढ़ा है।
प्रॉफिट में मजबूत बढ़ोतरी
पिछले तीन सालों में टाइटन इंटेक की प्रॉफिटबिलिटी यानी मुनाफा करीब 59% बढ़ा है। इससे कंपनी के शेयर की डिमांड भी मार्केट में तेज हो गई है। कंपनी की लगातार बढ़ती प्रॉफिट और मजबूत प्रदर्शन ने इसे निवेशकों की पसंद बनाया है।
बुक वैल्यू बनी शेयर की ताकत
टाइटन इंटेक का शेयर हाई बुक वैल्यू स्टॉक है। कंपनी की बुक वैल्यू 3.30 रुपये है, जबकि शेयर का वर्तमान भाव 3.90 रुपये के करीब है। इससे पता चलता है कि कंपनी के पास पर्याप्त एसेट मौजूद हैं, और उसका फाइनेंशियल बेस काफी मजबूत है।
साउथ कोरिया की कंपनी से अहम समझौता
टाइटन इंटेक लिमिटेड ने दक्षिण कोरिया की ‘मीडिया इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड’ के साथ बड़ा समझौता (MOU) साइन किया है। यह डील करीब 1.53 मिलियन डॉलर की है। इस करार के तहत एडवांस डिस्प्ले सॉल्यूशन, LED, SMD, Mini-LED, इंटरैक्टिव LCD और वीडियो प्रोसेसिंग जैसी टेक्नोलॉजी तैयार की जाएगी। यह भारत में लोकल लेवल पर हाईटेक डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देगा और “मेक इन इंडिया” अभियान को भी मजबूत करेगा।
कंपनी की आगे की रणनीति
टाइटन इंटेक की रणनीति भारत में पहली बार एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का लोकल विकल्प स्थापित करना है। इसके अंतर्गत रेलवे, मेट्रो एवं ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए आधुनिक इंफॉर्मेशन सिस्टम्स विकसित किए जाएँगे। इससे कंपनी के विकास की स्पीड भी और तेज हो सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल शेयर मार्केट की शैक्षणिक समझ के लिए है। हम यहाँ किसी भी ख़रीदारी और बिकवाली की सलाह प्रदान नहीं करते हैं। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।
