Join WhatsApp Group!

Adani Green सहित इस स्टॉक पर रखें नज़र, प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, जाने नाम?

दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि जब भी शेयर बाज़ार में किसी कंपनी में कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं तो उसको बाज़ारों में एक अच्छे संकेत के रूप में देखा जाता है। आपको बता दें इससे प्रमोटर्स को अपनी कंपनी पर ट्रस्ट है। साथ ही आपको बता दे इसी के साथ बाज़ार में निवेशकों का भी कंपनी पर ट्रस्ट होता है कि कंपनी की स्थिति सही है और कंपनी का भविष्य अच्छा हो सकता है। लेकिन आपको बता दे हर बार ऐसा नहीं होता है कभी कभी प्रमोटर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी इसलिए भी बढ़ाते हैं जिससे उनका कंपनी पर कंट्रोल बना रहे। दोस्तों आज हम आपको इस ख़बर के ज़रिए दो ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगी जिनमें प्रमोटर्स ने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है। तो चलिए जानते हैं आख़िर क्या है इन स्टॉक्स के नाम और पूरी जानकारी को विस्तार से कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के बारे में जानते है।

Adani Green Energy Share Price

अड़ानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना साल 2015 में हुई थी। यह कंपनी अपने ग्रुप की कई सहायक कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है, जो मुख्य रूप से नवीकरणीय पॉवर प्रोडक्शन के सेक्टर में काम कर रही हैं। कंपनी का प्रमुख उद्देश्य रिन्यूएबल पॉवर का प्रोडक्शन करना और उससे जुड़ी अन्य सहायक गतिविधियों का संचालन करना है।

  • शेयर प्राइस – ₹1,036.30
  • 52 week High – ₹1,753
  • 52 week Low – ₹758
  • 1 साल का रिटर्न – -38.48%
  • 5 साल का रिटर्न – 43%
HoldingsSep 2024Dec 2024Mar 2025Jun 2025Sep 2025
Promoters +60.93%60.93%60.93%61.91%62.44%
FIIs +15.16%13.68%12.45%11.58%11.29%
DIIs +1.45%1.73%2.40%2.86%2.98%
Public +22.45%23.64%24.22%23.64%23.30%

Read Also :  Suzlon Energy में आएगी 41% की तेज़ी जानें 75₹ का टारगेट प्राइस

Poonawalla Fincorp Share Price

पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड (पूर्व में मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड) एक गैर-जमा स्वीकार करने वाली एनबीएफसी है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में पंजीकृत है। यह कंपनी उपभोक्ता वित्तपोषण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को ऋण सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ सामान्य बीमा सेवाओं के क्षेत्र में भी सक्रिय है।

  • शेयर प्राइस – ₹513
  • 52 week High – ₹570 
  • 52 week Low – ₹267
  • 1 साल का रिटर्न – 41%
  • 5 साल का रिटर्न – 1,142%
HoldingsSep 2024Dec 2024Mar 2025Jun 2025Sep 2025
Promoters +61.87%62.36%62.53%62.46%63.96%
FIIs +7.72%8.19%9.99%10.76%10.56%
DIIs +9.63%11.82%11.12%12.26%12.28%
Public +20.12%16.98%15.71%13.86%12.58%
Others +0.65%0.65%0.65%0.65%0.62%

Read Also : 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल शेयर मार्केट की शैक्षणिक समझ के लिए है। हम यहाँ किसी भी ख़रीदारी और बिकवाली की सलाह प्रदान नहीं करते हैं। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।

Leave a Comment