Join WhatsApp Group!

इस हफ्ते डिविडेंड से तगड़ी कमाई का मौका, IRFC सहित 14 कंपनियां देने जा रही डिविडेंड

Dividend Stocks News: शेयर बाजार में दिलचस्प हफ्ता आने वाला है। इस हफ्ते RFC सहित करीब 14 कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने के लिए एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड करेंगी। तो चलिए जानते हैं विस्तार से कि कौन सी कंपनी कितनी रकम का डिविडेंड दे रही है और किस दिन इसका एक्स-डिविडेंड ट्रेड होगा। तो दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि आख़िर एक्स – डिविडेंड डेट होता क्या है।

क्या होता है एक्स-डिविडेंड डेट?

एक्स-डिविडेंड डेट वह दिन होती है जब किसी स्टॉक को खरीदने पर निवेशक को डिविडेंड का अधिकार नहीं मिलता। यानी यदि कोई व्यक्ति एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर रखता है, तो वही डिविडेंड पाने का हकदार होता है। इसके बाद खरीदने वाले निवेशक को वह डिविडेंड नहीं मिलेगा।

20 अक्टूबर को डिविडेंड का ऐलान 

ओबेरॉय रिएल्टी लिमिटेड के निवेशकों को हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड के निवेशकों को इस तारीख पर प्रति शेयर 0.5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। टेक महिंद्रा लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जबकि टिप्स म्यूजिक लिमिटेड 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी।

Read Also : Urban Company: स्टॉक पर आई बेकार रेटिंग लिस्टिंग के बाद अब आ सकती हैं बड़ी गिरावट

23 अक्टूबर को देंगी कंपनियां डिविडेंड

ICICI Lombard General Insurance Company Ltd अपने निवेशकों को 6.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। केसॉल्वस इंडिया लिमिटेड की तरफ से 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया जाएगा। वहीं यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों को 22.50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है।

Read Also : Suzlon Energy में आएगी 41% की तेज़ी जानें 75₹ का टारगेट प्राइस

24 अक्टूबर को कंपनियों का डिविडेंड का ऐलान 

Accelya Solutions India Ltd अपने निवेशकों को 40 रुपये प्रति शेयर का भारी डिविडेंड देगी। Cyient Ltd और डालमिया भारत लिमिटेड दोनों ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IRFC ने निवेशकों को 1.05 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड, Kajaria Ceramics Ltd अपने निवेशकों को 8 रुपये प्रति शेयर का, और LTIMindtree Ltd ने 22 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Read Also : Waaree Energies के मुनाफे में दोगुनी छलांग, ब्रोकरेज ने दिया ₹4,150 का टारगेट

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसमें किसी तरह की निवेश सलाह नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स की सलाह के बिना निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें। 

Leave a Comment