Join WhatsApp Group!

Tata Group के इस स्टॉक में भारी गिरावट 1 साल में टूटा 58% तक, मौका या धोका?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका शेयर बाज़ार से जुड़ी ख़बर में, दोस्तो हम सभी जानते हैं कि टाटा ग्रुप काफ़ी ज़्यादा पुराना और चर्चित ग्रुप है जिस पर निवेशक काफ़ी ज़्यादा ट्रस्ट करते हैं और अपना विश्वास दिखाते हैं। दोस्तो आज हम आपको इस ख़बर के ज़रिए टाटा ग्रुप के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले जिसने अपने निवेशकों को बीते एक साल में मुनाफ़ा तो ख़ैर नहीं कमा करके दिया है बल्कि स्टॉक में भारी गिरावट का दौर देखने को मिला है और स्टॉक लगभग 1 साल में 58% तक टूट गया है और यह गिरावट अभी जाकर के थमी नहीं है तो चलिए जानते है आख़िर क्या है इस टाटा ग्रुप के कमज़ोर स्टॉक का नाम, कैसा रहा स्टॉक का बीते 1 साल के शेयरों का प्रदर्शन जानेंगे पूरी जानकारी को विस्तार से।

Tejas Networks Share

बिलकुल हम चर्चा कर रहे हैं तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के बारे में, बता दें इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल से लगातार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा हैं पर ये गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कंपनी के शेयरों में 58% से ज्यादा की गिरावट आई बीते एक साल में है। इस गिरावट के चलते यह निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स की सबसे कमजोर कंपनी बन चुकी है।

Tejas Networks Ltd ने बीते कुछ तिमाहियों से लगातार घाटा दर्ज किया है। कंपनी की आय में कमी, मैन्युफैक्चरिंग लॉस, वारंटी और इन्वेंट्री प्रबंधन की दिक्कतें इस गिरावट के मुख्य कारण बने हैं। कंपनी का दूसरी बार भी घाटे में जाना निवेशकों में भरोसा कम कर रहा है ।

कंपनी का यह है टारगेट

गिरावट के बावजूद कंपनी नए अवसरों पर काम कर रही है। तेजस नेटवर्क्स ने भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश, दादरा नगर हवेली, दमन-दीव और उत्तराखंड में अपने IP-MPLS राउटर और मैनेजमेंट सिस्टम की शिपिंग शुरू कर दी है। यह प्रोजेक्ट एनसीसी के साथ मिलकर किया जा रहा है, जिसमें 30,841 ग्राम पंचायत और 411 ब्लॉक लोकेशन को जोड़ा जाएगा ।​ आपको बता दें कंपनी का लक्ष्य हर गाँव तक ब्रॉडबैंड पहुँचाना है। जी कंपनी का कहना है कि उसका उद्देश्य भारत सरकार के भारतनेट प्रोग्राम के जरिए देश के हर गांव तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाना है। एनसीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज पेनमेचा के अनुसार, ग्रामीण नेटवर्क के लिए मजबूत और स्केलेबल बेस बनाना जरूरी है ताकि ग्रामीण इलाकों में भी गुणवत्तापूर्ण इंटरनेट सेवा पहुंच सके। तेजस नेटवर्क्स के चीफ स्ट्रैटेजी और बिजनेस ऑफिसर संजय मलिक का कहना है कि कंपनी भारतनेट के पिछले चरणों में भी पुरस्कार विजेता सप्लायर रह चुकी है, इसलिए उसे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और उसके इम्प्लीमेंटेशन की गहरी समझ है। कंपनी 5G तकनीक और नए उत्पादों के साथ अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश कर रही है।

बाज़ार में शेयर की स्थिति

बता दें आज कंपनी के शेयरों में फिर से 0.14% की गिरावट देखी गई और इस गिरावट के साथ स्टॉक आज 538.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले चार ट्रेडिंग सेशन्स में से तीन में शेयरों में गिरावट रुपये के स्तर पर बंद रही, हालांकि महूरत ट्रेडिंग के दिन इसमें 1.7% की बढ़त दर्ज की गई थी। लेकिन इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में नेगेटिव रिटर्न प्रदान किया है। वहीं बात की जाए बीते पाँच सालों के रिटर्न के बारे में तो स्टॉक ने अपने निवेशकों को बीते पाँच सालों के अंतराल में 479% का रिटर्न दिया है।

Read Also :

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है। इसमें किसी तरह की निवेश सलाह नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स की सलाह के बिना निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें। 

Leave a Comment